पेड़ों से पशुओं की सभी बीमारियों का इलाज संभव

भिवानी/मुकेश वत्स

 यूको बैंक शाखा लोहारू के प्रबंधक कृष्णकांत ने कहा कि पशुरत्न पशुओं के लिए एक वरदान है। विज्ञान के युग में खान-पान के साथ साथ पशुओं का चारा भी विषैला होता जा रहा है, ऐसे में किसानों को पशु रतन का प्रयोग करना चाहिए। वे आज सोमवार को लोहारू में पशु रतन कार्यालय और फार्मिंग नॉलेज सेंटर का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हमें औषधि के रूप में अनेक प्रकार के पेड़ पौधे दिए हैं, जिनसे जड़ी बूटियां तैयार करके पशुओं की असाधारण बीमारी का भी इलाज कर सकते हैं और पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि पेड़ मानव ही नहीं अपितु पशुओं का भी मित्र है। हमारे आसपास ऐसे अनेक पेड़ पौधे हैं जो मानव की बीमारियों में फायदे के साथ साथ पशुओं की बीमारियों में भी सहायक हैं। उन्होंने कहा कि लोहारू में फार्मिंग नॉलेज सेंटर के खुलने से क्षेत्र के अनेक किसानों को फार्मिंग की सभी प्रकार की जानकारी जैसे बकरी फार्म, भैंस फार्म, गाय फार्म व अन्य सभी प्रकार के पशुओं की फार्मिंग की जानकारी और इनमें होने वाले रोगों की रोकथाम के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

फार्मिंंग नॉलेज सेंटर के संचालक रघुवीर सिंह ने कहा कि जानकारी के अभाव में किसानों को फार्मिंग से जुड़े सभी बिन्दुओं पर नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि किसानों को ऐसी तकनीक बताई जाएगी जो अपनी रसोई में प्रयोग होने वाले मसालों जैसे मेथी, लांग, प्याज, लहसुन, हल्दी, काली मिर्च आदि से बहुत कम खर्चे से अपने पशुओं की बीमारियों का इलाज कर सकेंगे।

error: Content is protected !!