भिवानी। धानक समाज प्रतिभा विकास मंच हरियाणा समाज के बच्चों की ऑनलाईन कक्षाऐं लगा रहा है। प्रतिभा विकास मंच के संचालक कोच सतबीर सिंह देहरान ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिये धानक समाज के बच्चों को घर बैठे ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से कई प्रकार की गाईड लाईन व जानकारी दी जा रही हैं। जिसमें खेल, शिक्षा, टेक्निकल, लॉमैडिकल व विभिन्न प्रकार की नौकरियों के लिए कोचिंग की गाइड लाइन दी जा रही है। जिसे केवल समाज के ही इन सभी क्षेत्रों के माहिर व प्रतिष्ठित लोगों के द्वारा कक्षाऐं दी जाती हैं। कोच ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। लेकिन वें ऑनलाइन क्लास के माध्यम से ही बहुत कुछ सीख रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल कक्षा में शामिल होकर क्लास लेंगी और समाज को गाइड लाइन देंगी। Post navigation रेलवे के निजीकरण के खिलाफ रेल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन भिवानी जिले में कोरोना में फिर आया उभार, 10 नए पोजिटिप केस आए तो 5 हुए ठीक