भिवानी।  भिवानी रेलवे स्टेशन पर नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले रैल कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ जोरादर प्रदर्शन किया व भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके अपना विरोध जताया। कामरेड कृष्ण कौशिक युवा मंडल संयोजक ने बताया कि सरकार एक साजिश के तहत भारतीय रेल को पूंजीपतियों के हाथ में बेचना चाहती है। जब देश ही नहीं पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही तब भारत सरकार रेल की उत्पादन इकाईयों के सौदा कर रही है। ट्रेनों का संचालन प्राइवेट पार्टनर को दिए जाने की प्रयास कर रही है, जो ना केवल रेलवे कर्मियों के ऊपर कुठाराघात है बल्कि आम जनता की जेब पर भी भारी पडऩे वाला है।

आने वाले समय में सरकार ने रेल कर्मियों की संख्या घटाने का फैसला कर लिया है, जो कि एक बड़ी बेरोजगारी को बढ़ावा देगी। देश की आम जनता गरीब जनता इस रेल में सफर कर रही है वे दावे के साथ कह रहे हैं कि प्राइवेट ट्रेनों में सफर करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। आज 150 से अधिक रियायत जो सरकारी ट्रेनों में दी वो सभी निजी ट्रेनों में खत्म हो जाएगी। जिसका असर सीधे-सीधे गरीब आम जनता की जेब पर पड़ेगा। उन्होंने अपील की युवा व आम जनता भी हमारे इस आंदोलन में शामिल होकर इस रेल बचाओ-देश बचाओ को सार्थक करे।

error: Content is protected !!