संजय पूनिया को सर्वजातीय पूनिया खाप का युवा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया

हिसार। हिसार के गांव बालसमंद गाव की ब्रहामण धर्मशाला में सर्वजातीय पूनिया खाप की राष्ट्रीय स्तर की बैठक हुई जिसकी जिसमें सर्वजातीय खाप के राजस्थान के अध्यक्ष भले राम पूनिया ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर पजांब के पूनिया खाप के अध्यक्ष अमन पूनिया ने भाग लिया।

सर्वजातीय पूनिया खाप के अलावा  36 बिरादरियों के लोगों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। पूनिया सर्वजातीय कौर कमेटी के सदस्यो कृष्ण पूनिया बिरौली, हरियाणा प्रभारी आजाद पूनिया, नरेश पूनिया सरपंच ने सामाजिक कार्यकर्ता संजय पूनिया बालसमंद  पूनिया खाप का हरियाणा का युवा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। नवनियुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष संजय पूनिया ने कहा कि आज कार्यक्रम होने से हरियाणा में पूनिया परिवारों में खुशी की लहर है। इस बैठक में गरीब छात्र छात्राओं को शिक्षा दिलाना, गरीब आदमी घातक बीमारी से ग्रेसित हो उसकी मदद करना, युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक करना। बेसहारा लोगों को सहारा देकर उनकी मदद करना। किसानों की आवाज को सरकार के समक्ष बुलंद करना। छात्र छात्राओं की आजाव जैसे निर्णय लिए गए बुंलद करना।

राष्ट्रीय अध्यक्ष भले राम पूनिया ने कहा कि हरिणाया, पंजाब, राजस्थान, गुजरात अन्य कई राज्यों में पूनिया समाज के लोगों की सख्या खाफी ज्यादा है इसलिए इन राज्यों में 10 से 15 टिकटे पूनिया समाज के लोगों को दी जानी चाहिए।

राष्ट्रीय सयंोजक सुबरे पूनिया ने कहा कि आज के दौरान सभी को मिलकर सामाजिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए अपने लोगों को आगे बढाने के काम करना चाहिए।

पूनिया खाप का इतिहास लिखने वाले कन्हैयालाल ने कहा कि हमारी जितनी ज्यादा भागी दारी होगी उतना ही हम देश समाज में  अपना उच्च स्थान बनाने काम करेगे।राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र पूनिया ने कहा संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश व जिला स्तरपर जागरुकता अभियाए जाएगे।

 इस मौके पर पंजाब के अध्यक्ष अमन पूनिया, समाज सेवी चद्र प्रकाश पूनिया  प्रभारी पूनिया खाप आजाद पूनिया, प्रधान हिसार नरेश पूनिया, सरपंच बिरोली प्रधान जींद कृष्ण पूनिया, मीडिया प्रभारी सोनी पूनिया, प्रधान रोहतक अनूप पूनिया, प्रधान दादरी बलवान पूनिया, प्रधान सोनीपत कर्ण सिंह पूनिया, युवा प्रधान कैथल सोहन पूनिया, महेंद्रगढ प्रधान आजाद सिंह पूनिया, पानीपत प्रधान सूबेदार प्रताप सिंह पूनिया, कन्हैया लाल पूनिया, नितेश पूनिया, मेवा सिह सरपंच, पितरु नंबरदार, निशांत पूनिया झांसल, ओमप्रकाश पूनिया, संदीप पूनिया, निहाल सिंह पूनिया, ओम सरपंच झासल, सरपंच मोहब्बतपुर रामप्रसाद पूनिया, जोगेंद्र पूनिया लाडवा मौजूद थे।

Previous post

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बापू महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

Next post

मार्च से जून माह तक स्वास्थ्य विभाग के समक्ष आया 56 लाख का बजट, क्वारंटीन पर कोई खर्च नहीं

You May Have Missed

error: Content is protected !!