– टीम ने 5 निर्माणों को तोड़ने, 3 निर्माणों को सील करने सहित अवैध कॉलोनाइजेशन में सड़क नेटवर्क को किया ध्वस्त

गुरुग्राम, 9 अगस्त। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा निगम क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माणों, अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों सहित अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में रविवार को सहायक अभियंता राजीव यादव के नेतृत्व में सेक्टर-34 स्थित डीपीजी कॉलेज के पीछे अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में कार्रवाई की। टीम ने अनाधिकृत रूप से निर्मित किए जा रहे 5 मकानों तथा अवैध कॉलोनी के रोड़ नेटवर्क को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही टीम द्वारा 3 अन्य निर्माणों को सील करने की कार्रवाई की। 

उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा गठित इंफोर्समेंट टीमें अपने अपने जोन में अनाधिकृत निर्माणों, अतिक्रमण, अवैध कब्जों एवं अवैध कॉलोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!