हरियाणा में सरकारी विभागों में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होते – बजरंग गर्गसरकार की गलत नीतियां व कोरोना महामारी के कारण देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग धंधे चौपट हो गए हैं – बजरंग गर्गजीएसटी लगाने के बाद सरकार को अपने वायदे के अनुसार मार्केट फीस समाप्त करनी चाहिए – बजरंग गर्गसरकार ने लॉकडाउन के दौरान सब्जी व फलों पर 2 प्रतिशत मार्केट फीस लगाकर गरीबों के मुंह से निवाला छीनने का काम किया है – बजरंग गर्गसरकार ने 3 नए अध्यादेश लाकर किसान व आढ़तियों को बर्बाद करने का काम किया है – बजरंग गर्गहरियाणा प्रदेश में अफसरशाही पूरी तरह हावी है – बजरंग गर्ग पलवल – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने निजी होटल में व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में अफसरशाही पूरी तरह से हावी है। आज जीएसटी, मार्केट कमेटी, फूड सप्लाई, प्रदूषण विभाग, बिजली बोर्ड, आबकारी एवं कराधान विभाग व तहसिलों आदि में पूरी तरह से भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सरकारी महकमे में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होते है। एक तरफ तो सरकार की गलत नीतियां व कोरोना महामारी के कारण देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योग धंधे चौपट हो गए हैं। ऊपर से भ्रष्ट अफसरों द्वारा प्रदेश में अपने निजी स्वार्थ के लिए व्यापारी व आम जनता को नाजायज तंग करने से व्यापारी व आम जनता काफी दुखी है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस में लॉकडाउन के समय में दुकानें व फैक्ट्रियां बंद रही सरकार को बंद दुकानों व फैक्ट्रियां का कम से कम 6 महीने का बिजली, पानी का बिल व एक साल का हाउस टैक्स माफ करना चाहिए था व कम से कम 6 महीने के बैंकों के ब्याज माफ करने चाहिए थे। जो सरकार ने अभी तक नहीं किए है। एक तरफ सरकार प्रदेश में व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने की बात कर रही है। दूसरी तरफ लॉकडाउन के दौरान सब्जी व फलों पर 2 प्रतिशत मार्केट पीस लगाकर सरकार ने गरीबों के मुंह का निवाला छीनने का काम किया है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नए 3 अध्यादेश लाकर देश व प्रदेश के किसान व आढ़तियांे को बर्बाद करने का काम किया है। सरकार नए-नए फरमान जारी करके व्यापारी व किसान का भाईचारा खराब करने में लगी हुई है। जबकि व्यापारी व किसानों का चोली दामन का साथ है और आगे भी मजबूती से रहेगा। केंद्र सरकार के नए अध्यादेश से मंडिया बर्बाद हो जाएगी और किसान अपनी फसलों को औने-पौने दामों में बेचने पर मजबूर होगा। नए फरमान में मंडी में मार्केट फीस लगाने व मंडियों के बाहर फसल बेचने पर मार्केट फीस हटाने के साथ साथ बड़ी-बड़ी कंपनियों को सीधी खेतों में ही एडवांस फसल खरीदने के नए कानून बनाने से आढ़ती व किसान को बड़ा भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में जीएसटी लागू करने से पहले वादा किया था कि देश में जीएसटी लगने के बाद एक देश एक टैक्स रहेगा। देश में दूसरा कोई टैक्स नहीं रहेगा। सरकार को अपने वायदे के अनुसार जीएसटी लगाने के बाद मार्केट फीस हटानी चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा की आज देश में बेहताशा बेरोजगारी है। जब तक सरकार व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उचित कदम नहीं उठाती। तब तक लोगों को रोजगार नहीं मिल सकता। जबकि सरकार कह रही है की व्यापार, उद्योग व प्राइवेट सेक्टरों के माध्यम से 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देगी मगर सरकार ने बंद पड़े उद्योगों को चालू करने व नए उद्योगों को हरियाणा में लगाने के लिए किसी प्रकार की छूट देने की बात अभी तक नहीं की है। अगर सरकार की नियत ठीक है और बेरोजगारी खत्म करना चाहती है तो सरकार को उद्योग लगाने के लिए सस्ती जमीन, बिजली के बिलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी व कम ब्याज पर लोन देना चाहिए और जो भ्रष्ट अफसर अपने निजी स्वार्थ के लिए व्यापारी व उद्योगपतियों को तंग कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। ताकि व्यापारी व उद्योगपति ठीक ढंग से हरियाणा में व्यापार करके बेरोजगारों को रोजगार दे सके। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को देश व प्रदेश के किसान व आढ़तियांे के हित में नई अध्यादेश को वापस लेना चाहिए। इस मौके पर व्यापार मंडल प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीन गर्ग, पलवाल जिला प्रधान विनोद जैन, उपप्रधान दिनेश वर्मा, विजय आर्य, नीरज मंगला, कोष्याध्यक्ष सतीश सिंगला, सलाहकार शीतल जैन, सचिव अनील डोडा, सचिव देवन्द्र गुप्ता, युवा प्रदेश कार्यकारी सदस्य गगन बंसल गोल्डी, कानूनी सलाहकार निशान शर्मा, पार्षद मोहित गोयल, सचिव यशपाल गोयल, प्रदेश सचिव ओमप्रकाश गुप्ता, प्रधान मेन बाजार प्रमोद वर्मा, प्रधान फटवयर राम कुमार आर्य, सचिव मंडी संघ मनमोहन गोयल, खेमराज डागर, सुंइर मंगला आदि प्रतिनिधि मौजूद थे। Post navigation मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह की बहन से मुलाकात कर सांत्वना दी व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बापू महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की