एसडीएम ने बरसाती पानी की निकासी के लिए किया ड्रेन का निरीक्षण

भिवानी/मुकेश वत्स

 मॉनसून के चलते बरसात के पानी की त्वरित निकासी को लेकर एसडीएम महेश कुमार ने मिताथल ड्रेन, न्यू घुसकानी ड्रेन और मुंढाल ड्रेन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को ड्रेनों की सफाई व्यवस्थ दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंंने कहा कि इन ड्रेनों की सफाई व्यवस्था अतिशीघ्र दुरूस्त की जाए। बरसात का पानी खेतों में अधिक समय तक जमा नहीं चाहिए, जिससे किसानों की फसल को नुकसान हो। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए यदि भारी बारिश में कहीं पर खेतों में पानी जमा होता है तो उसकी निकासी लिए उपयुक्त जगहों पर अतिरिक्त पंपसेट स्थापित किए जाएं। उन्होंने बिजली निगम व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आपसी सामंजस्य के साथ काम करने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने निर्देश दिए कि खेतों के साथ-साथ ड्रेन के साथ लगते गांवों में बरसात का पानी नहीं होना चाहिए। बरसाती पानी जमा होने की आशंका वाले गांवों में पानी निकासी के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ड्रेन की सफाई के दौरान भी गाद को पटरी से दूर डाला जाए ताकि वह वापिस ड्रेन में न जाए। इस दौरान प्रशिक्षु एचसीएस अधिकारी अंकिता वर्मा भी मौजूद रहीं।

You May Have Missed