भिवानी/मुकेश वत्स

 भिवानी जिले में पिछले कुछ समय से साइबर अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया द्वारा ऐसे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सुरक्षा शाखा में साइबर सोर्स सेंटर की स्थापना की गई है। इसमें ऑनलाइन ठगी, एटीएम कार्ड व बैंक खाते से पैसे निकालने जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने व ऐसी शिकायत पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाए जाने के लिए साइबर सोर्स सेंटर इंचार्ज को निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता अभिषेक का कहना है कि अक्सर यह देखने में आता है कि सरकारी विभाग के कर्मचारियों द्वारा शिकायतकर्ता के ऊपर फोन द्वारा या अन्य तरीकों से केसों में समझौता करने का काम किया जाता है। सरकारी विभाग के कर्मचारियों के ऐसे किसी गैरकानूनी कार्यो की देखरेख करने व उन पर निगरानी रखने हेतु साइबर सोर्स सेंटर की स्थापना की गई है। अगर किसी व्यक्ति को इस प्रकार की कोई सूचना मिलती है या कोई पीडि़त होता है तो वह इसकी लिखित शिकायत साइबर सोर्स सेंटर सुरक्षा शाखा दर्ज करवा सकता है।

error: Content is protected !!