अतिरिक्त उपायुक्त प्रीति के मार्गदर्शन में चल रहा है गंदगी मुक्त भारत अभियान

भिवनी/मुकेश वत्स  

गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत आज शनिवार को अतिरिक्त उपायुक्त प्रीति के मार्गदर्शन में जिला में ई-चौपाल का आयोजन किया गया। ई-चौपाल के दौरान जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राम सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों से बात की और अभियान को मूर्तरूप प्रदान करने के निर्देश दिए। अभियान में सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, सरपंच, प्रतिनिधि, ग्राम सचिव, स्वच्छाग्रही, पंच, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के खण्ड समन्वयक ई-पंचायत से जुड़े। ई-चौपाल की ऑनलाईन व्यवस्था स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश कुमार द्वारा आयोजित की गई। ई-चौपाल में राज्य के परियोजना समन्वयक एमएलगर्ग, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक गुरदीत्ता धीमान ने जिला भिवानी में स्वच्छता के क्षेत्र हो रहे प्रयास की सराहना की।

ई-चौपाल कार्यक्रम में जिला फरीदाबाद से उपेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक व जिला हिसार से पिंकी यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने जिला भिवानी में हो रहे स्वच्छता कार्यक्रम को राज्य के अन्य जिलो के लिए नजीर बताया व अपने जिलो में भी ऐसी नई तकनीकी के साथ बैठक गतिविधियां आयोजन करने की इचछा जाहिर की। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राम सिंह ने निर्देश दिए कि 15 अगस्त तक इस अभियान के दौरान गांवों को स्वच्छ बनाने का कार्य करें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे गांवों में सार्वजनिक स्थानों पर पड़ी गंदगी को उठवाने को काम करें। गांवों में पानी की निकासी की नालियों को साफ किया जाए।

error: Content is protected !!