भिवानी/मुकेश वत्स

 भिवानी में कोरोना के प्रकोप के चलते दो लोगों की मौत हुई है। सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादियान ने बताया कि शुक्रवार को 2 कोरोना पॉजिटिव की मौत की रिपोर्ट पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुई है। जिनमें से 85 वर्षीय व्यक्ति पुराना हाउसिगं बोर्ड कालोनी से था, जो कि सीएमसी होस्पिटल हिसार में दाखिल था। जिसका सैम्पल 3 अगस्त को लिया गया था और 6 अगस्त को इसकी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई थी। वहीं 34 वर्षीय व्यक्ति भिवानी की लाल मस्जिद, दादरी गेट से था, जो कि जिन्दल हास्पिटल हिसार में दाखिल था जिसका सैम्पल 31 जुलाई को लिया गया था और 1 अगस्त को इसकी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई थी। इनकी मृत्यु के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो कमेटी गठित की गई है उसकी जांच के बाद ही पता चलेगा कि इनकी मौत कोरोना की वजह से हुई है या अन्य बीमारी से हुई है? भिवानी जिले में आज शनिवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। जिनमे से 1 पटेल नगर भिवानी से, 1 गांव दिनोद से तथा 5 सरोगियान ढ़ाणी घंटाघर भिवानी से है। अब तक जिले में कुल 847 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जिसमें से 774 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 65 एक्टिव केस है। शनिवार को जिले से 550 सैम्पल लिए जा चुके है। जिले में शनिवार को 2 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है।

error: Content is protected !!