भिवनी/शशी कौशिक पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के मीडिया प्रमुख शिवकुमार शास्त्री ने बताया कि आज देश के लाखों पेंशन विहीन कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री और अपने अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए मार्मिक पत्र ईमेल किए। गौरतलब है कि पुरानी पेंशन के लिए समूचे देश में कर्मचारी कई वर्षों से आंदोलनरत हैं। जहां राष्ट्रीय स्तर पर यह आंदोलन विजय बंधु राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएमओपीएस के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है, वहीं हरियाणा में इसकी बागडोर पीबीएसएस प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल संभाल रहे हैं। हाल ही में रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं ने पीएम, सीएम को पेंशन राखियां भी भेजी थी। भिवानी महिला विंग की प्रवक्ता सुदेश सांगवान व दादरी महिला विंग की प्रवक्ता संजू सांगवान ने संयुक्त बयान में बताया कि आज देश, प्रदेश की महिला कर्मचारियों ने भी ईमेल के जरिये पीएम, सीएम को पेंशन के लिए अपील की है कि नयी पेंशन व्यवस्था शेयर बाजार के अधीन है तथा जोखिमों से परिपूर्ण है। हाल ही में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन बुढापा पेंशन से भी कम बनी है जिसमें कोई बढोत्तरी का प्रावधान भी नहीं है। जब वर्तमान पेंशन व्यवस्था से एक माह की दवा का काम भी नहीं चल सकता तो गुजारा कैसे होगा। हम कोरोना संकट में जब निजी संस्थाएं कोसों दूर जाकर बैठ गयी हम अपनी जान की परवाह किये बगैर सरकार के साथ खड़े हैं और लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं लेकिन अपने असुरक्षित बुढ़ापे और भविष्य के लिए चिंताग्रस्त भी हैं। Post navigation पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने दी मनोहर सरकार को आंदोलन की चेतावनी तिगड़ाना स्टेडियम की हालत हुई खस्ता, खिलाड़ी हुए परेशान