भिवानी. पूर्व मंत्री एंव तोशाम विधायक किरण चौधरी ने प्रदेश की बिगड़ती कानूनी व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से किसानों, कर्मचारियों और विभिन्न वर्गों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किये जा रहे आंदोलनों को लेकर सरकार से ध्यान देने की मांग की. उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह से बिगड़ चुकी है. जगह-जगह हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं।

बिगड़ती कानूनी व्यवस्था के कारण आम आदमी भय के माहौल में जीवन जीने को मजबूर है. अपराधी खुले आम वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस कुछ कर नहीं पा रही है. किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश भर के किसान भी सडक़ों पर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी अध्यादेश से किसानों में भारी चिंता है. बिजली और पानी की पहले से ही कमी बनी हुई है और किसानों का उत्पादन भी नहीं बिक पा रहा है.

किरण चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने के बड़े बड़े दावे करती है. लेकिन किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए दर दर की ठोकरे खानी पड़ रही है. कई बार तो उन्हें कौड़ियों के भाव उत्पाद बेचना पड़ता है. किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेशभर में शारीरिक शिक्षक आंदोलन पर हैं. लेकिन सरकार उनकी समस्या सुलझाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को शारीरिक शिक्षकों की सुनवाई करनी चाहिए ताकि हजारों परिवारों के समक्ष खड़ा हुआ रोजी रोटी का संकट दूर हो सके. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बिगड़ती कानून व्यवस्था में सुधार करने और विभिन्न वर्गों की मांगों की सुनवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने चेताया कि अगर सरकार ने आम आदमी की सुनवाई नहीं की तो कांग्रेस पार्टी सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

error: Content is protected !!