पंचकूला : विश्वास फाऊंडेशन ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास के आशीर्वाद से शुक्रवार को पंचकूला में हाउसिंग बोर्ड लाइट पॉइंट की पंचकूला एंटेरन्स से लेकर सेक्टर-12 रैली तक दोनों साइड औषधीय गुणों वाले और छायादार 101 पौधे लगाए। इस पौधरोपण की शुरुआत नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह द्वारा की गयी। ये पौधे नीम, शीशम, जामुन, अर्जुन छाल व आंवले के थे। विश्वास फाऊंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास की देखरेख में आयोजित इस पौधारोपण में उनके साथ साध्वी शक्ति विश्वास व उमा शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने यह भी बताया की आज लगाए गए पौधे बड़े होने पर न केवल छांव देंगे बल्कि पर्यावरण संतुलन में बहुत बड़ा योगदान देंगे। हरियाली को बढ़ावा मिलेगा। आने वाले समय में और भी कई जगह पौधे लगाने का कार्यक्रम है। फाऊंडेशन हर साल ही सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाता है। Post navigation एनवायरमेंटल इंपैक्ट असेसमेंट-2020 का जल्द क्रियान्वयन शुरू हो: प्रहार जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक हर तीन माह में हो: रतन लाल कटारिया