मनीमाजरा, 7 अगस्त। भगवान श्रीराम मंदिर के अयोध्या में हुए भूमि पूजन की खुशी पूरे शहर में है। लोग तरह-तरह से इस ऐतिहासिक दिन का जश्न मना रहे हैं। कहीं इसकी खुशी में लड्डू बांटे जा रहे हैं तो कहीं दीये जलाए गए हैं। आम से लेकर खास तक त्योहार की तरह इस दिन की खुशी मना रहा है। मनीमाजरा में शुक्रवार को भी लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। मनीमाजरा मोटर मार्किट के दुकानदारों ने लडडू बांटे और लंगर लगाया। मोटर मार्किट में चंडीगढ़ टायर के संजय शर्मा ने बताया कि लगभग 500 सालों के संघर्ष के बाद आज यह खुशी का दिन आया है। लोगों की वर्षो पुरानी मांग 5 अगस्त को पूरी हुई, जिसके उपलक्ष्य में लडडू बाँट कर खुशी का इजहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रीराम मंदिर की नींव रखी गई है। यह देश के लिए बड़ा गौरव का क्षण रहा। इस मौके सोनू चौधरी, सोनू भटिया, हंस राज और अन्य दुकानदार मौजूद रहे। Post navigation प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्षों की मीटिंग का आयोजन कृष्ण ढुल ने किया पंचकूला बाल भवन में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित