ठेके के खिलाफ शपथ पत्र भर के युवा कांग्रेस के साथ एक जुट हुए ग्रामीण-दीपक लुबाना चंडीगढ़ : गांव किशनगढ़ में खुले शराब के ठेके का लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। इस ठेके को बंद करने के लिए चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने मुहिम शुरू कि जिसमे स्थानीय महिलाओं सहित लोगों से ठेके बंद करने के लिए शपथ पत्र भर के साथ देने की अपील कर रहे है, महीना पहले चंडीगढ़ युवा कांग्रेस व स्थानीय महिलाओं सहित लोगों से ठेके बंद करने के लिए रोष प्रदर्शन किया था लेकिन प्रशासन ने इस शराब के ठेके को न तो बंद ही किया और न ही इस ठेके की जगह बदली। अध्यक्ष लव कुमार ने कहा प्रशासन की इस बेरुखी को देखते हुए अब चंडीगढ़ युवा कांग्रेस ने प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। इस अभियान में महासचिव आशीष गजनवी, सचिव रवि पराशर, दीपक, विनायक बंगीय, व वार्ड अध्यक्ष शानू खान आदि शामिल हुए Post navigation तहसीलों में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की तैयारी में डिप्टी सीएम, सरकार ला रही है नया अध्यादेश रजिस्ट्री घोटाला, सरकार और यथार्थ!