हांसी ,5 अगस्त । मनमोहन शर्मा

केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा बिजली सहित सभी उर्जा सहित के निजीकरण के  विरोध में बिजली, कोयला, पैट्रोलियम के कर्मचारी राष्ट्रीय विरोध प्रदर्शन को लेकर यूनिट कार्यकारिणी मीटिंग प्रधान सुरेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में संध कार्यालय हांसी में गई! 

मिटिंग को सम्बोधित करते हुए  राज्य उपाध्यक्ष सूबे सिंह कादियान, जिला प्रधान सुरेंद्र यादव सर्व कर्मचारी संघ ने कहा कि करोना महामारी को अवसर में बदलकर केन्द्र व राज्यो की सरकारें अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों के साथ साथ उर्जा के तीनों बिजली, कोयला व पैट्रोलियम को नीजी हाथों में सौप रही हैं! मौजूदा केन्द्र की भाजपा सरकार सभी प्रकार के नियम, कानूनों व संवैधानिक प्रक्रियाओं को त्याग कर उर्जा क्षेत्र का तेजी से निजीकरण कर रही हैं! जिसके तहत कोयला खदानों, पैट्रोल कम्पनियों तथा बिजली उत्पादन व वितरण प्रणाली को निजी कम्पनियों के हवाले कर रही है! एेसा निजिकरण किसी भी तरह जनता के हित में नहीं है! आम जनता का शोषण होगा! करोना महामारी आने वाले दिनो में एक बहुत बड़ा घोटाला साबित होगा!  बेरोजगारी के हालात गम्भीर होगें! बिजली बिल कानून 2020 रद्द किया जाए, कच्चे कर्मचारियों के बीच मेसें ठेकेदार हटाया जाए! पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए! 

अंत में मिटिंग  फैसला लिया गया 7 अगस्त को पूरे प्रदेश में सब यूनिट मिटिगं की जाएगी! 9 अगस्त को सत्याग्रह आन्दोलन में बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे !10 – 18 अगस्त पूरे प्रदेश में जत्थे में टीम बनाकर तैयारी की जाएगी! 18 अगस्त को यूनियन अन्य जनसंगठनों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगें! 

 निगम प्रशासन लगातार कर्मचारी विरोधी फैसले ले रही हैं! कर्मचारियों को निम्न गलती पर प्रताड़ित कर रहें है जो सरासर गल्त है! निगम प्रशासन ने गल्त तरीके से निल्मबन की गई ममता एस एस ए को दबाव में गल्त ब्यान लेकर नाजायज तरीके से संस्पैड़ किया गया ! निगम प्रशासन डारेक्टर आर के सोढा ने राज्य कमेटी से नारनौद आन्दोलन से 07 जुलाई को गल्त एफ आई आर रद्द करने का आश्वासन दिया लेकिन एक महीना  बीतने के बाद आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है जिससे कर्मचारीयों में गुस्सा बढता जा रहा है! निगम प्रशासन ब्रहमजीत जेई, ममता एसएस ए के निल्मबन आदेश वापिस लेते हुये तुरन्त प्रभाव से बहाल किया जाए! नारनौद एस डी ओ कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रहा है अपने व्यवहार में कोई सुधार नही कर रहा है अन्यथा यूनियन आन्दोलन करने पर मजबूर होगी!

मिटिंग को  सर्कल सचिव जगमिन्दर पूनिया, सचिव रोहताश शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान सतीश शर्मा, केशियर सुधीर चहल, मनोज बडा़ला, रामदिया शर्मा, रमेश जोहरड़, अमरजीत यादव, मंगतराम, अमीरचंद जागंडा, विनोद पान्नू, राजेश बामल, रामपाल सैनी सोमबीर मोर, राकेश पेटवाड़ आदि ने सम्बोधित किया

error: Content is protected !!