भिवानी/शशी कौशिक केन्द्रीय ट्रेड यूनियने के आह््वान पर 9 अगस्त को होने वाले देशव्यापी सत्याग्रह आंदोलन की तैयारियों के लिए सयुंक्त बैठक कार्यालय में एटक जिला प्रधान ईश्वर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीटू जिला सचिव कामरेड अनिल कुमार, एटक जिला प्रधान ईश्वर शर्मा, इंटक प्रधान रामौतार खोरड़ा, एच.एम.एस प्रधान रतन लोहिया, सर्व कर्मचारी संध जिला प्रधान सुखदर्शन सरोहा, सुरजभान, हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रधान सूरजमल लेघा, रमेश गारनपुरा शामिल थे। ऑल इण्डिय़ा यूटीयूसी ने भी 9 अगस्त सत्याग्रह आंदोलन में शामिल होने की सहमति जताई। 9 अगस्त को हुडडा पार्क भिवानी में इकटठा होकर प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय पर गिरफ्तारियां देने का निर्णय लिया। बैठक में विचार रखते हुए तमाम टे्रड यूनियनों व कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने कहा की वर्तमान सरकार करोना की आड़ में मजदूर-किसान, कर्मचारी विरोधी नीतियां अपना रही हैं। एक तरफ मजदूरों के ट्रेड यूनियन अधिकारों का समाप्त करके सरकार उनको गुलाम बनाने की दिशा में अग्रसर है। दूसरी ओर पंूजीपति घरानों के हजारों करोड़ टैक्स माफ किये जा रहे है, व राहत पैकेज दिये जा रहे है। हरियाणा में 22 लाख निर्माण मजदूरों को ऑनलाईन के चक्कर में उलझाकर रख दिया है। कोरोना योद्वा स्वास्थय कर्मीयों, परियोजना कर्मीयों, ग्रामीण व शहरी सफाई कर्मीयों व ग्रामीण चौकीदारों व अन्य कर्मचारियों को जोखिम भत्ता व सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नही करवाए जा रहे है। जबकि कोरोना योद्वा के नाम पर सम्मानित करने का ढोंग किया जा रहा है। Post navigation इनसो के स्थापना दिवस पर पौधा रोपण व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया भिवानी में 9 नए कोरोना केस आए तो 4 केस पोजिटिव हुए ठीक, जिले में कोरोना के 35 एक्टिव केस