भिवानी में 9 नए कोरोना केस आए तो 4 केस पोजिटिव हुए ठीक, जिले में कोरोना के 35 एक्टिव केस

भिवानी/मुकेश वत्स

 भिवानी जिले में कोरोना की चुपी के बाद आज मंगलवार को एक बार फिर 9 नए केस आए हैं। सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में मगंलवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। जिनमे से 5 वार्ड 1 सिवानी से 11 वर्षीय लडक़ी, 8 वर्षीय लडक़ी, 5 वर्षीय लडक़ा, 11 वर्षीय लडक़ी हैं। ये चारों विधार्थी है जो कि पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए है तथा 78 वर्षीय महिला जो कि गृहिणी है ये भी पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई है। एक बर्तन बाजार भिवानी से 34 वर्षीय महिला है जो कि आशा वर्कर है और यह कंटेनमैंट जोन लोहड़ बाजार में कार्य करती है। एक बिचला बाजार भिवानी से 62 वर्षीय महिला है जो कि गृहिणी हैै। एक मस्ता गली, बर्तन बाजार भिवानी से 89 वर्षीय महिला है जो कि गृहिणी है तथा 1 गांव खारियाबास से 21 वर्षीय लडक़ी है जो कि विधार्थी है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आई है।

सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक जिले में कुल 796 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जिसमें से 755 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 35 एक्टिव केस है। मगंलवार को जिले से 400 सैम्पल लिए जा चुके है। जिले में मगंलवार को 4 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है।

You May Have Missed