हांसी , 2 अगस्त। मनमोहन शर्मा 

दक्षिण-पश्चिमी कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने हिसार मिलिट्री स्टेशन का दौरा किया। यहां पहुंचने पर हिसार मिलिट्री स्टेशन की डॉट इन कमांड डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल देविंदर कुमार ने उनका स्वागत किया। 

उन्होंने जनरल आलोक कलेर को डिविजन की संचालन तत्परता और डिविजन द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। 

इस अवसर पर सेना कमांडर ने व्यावसायिकता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने में सभी सैनिकों के फोकस और प्रयास की सराहना की।

जनरल आलोक कलेर ने डिविजन के कोविड -19 से निपटने के उपायों की भी समीक्षा की और उन्होंने कोविड योद्धाओं को सम्मानित भी किया। सेना के कमांडर ने महामारी के खिलाफ बल संरक्षण उपायों को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर आवश्यकता पर बल दिया और जरूरत की इस घड़ी में नागरिक प्रशासन और राष्ट्रहित में सहायता के लिए हर समय सेना को तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया।

error: Content is protected !!