केन्द्र में भाजपा व प्रदेश में खट्टर सरकार के खिलाफ सर्वकर्मचारी बैनर के तहत आन्दोलन करने का फैसला किया : राज्यप्रधान  कामरेड़ सुभाष लाम्बा 

हांसी  ,2 अगस्त । मनमोहन शर्मा 

  केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा बिजली सहित सभी उर्जा सहित के निजीकरण के  विरोध में बिजली, कोयला, पैट्रोलियम के कर्मचारी राष्ट्रीय विरोध प्रदर्शन को लेकर राज्य कार्यकारिणी मीटिंग प्रधान सुरेश राठी की अध्यक्षता में संध कार्यालय में की गई! 

मिटिंग का संचालन महासचिव नरेश कुमार ने किया! कार्यकारिणी में पिछले 4 महिने में मारे गए करोना महामारी व्यक्ति व सेना में शहीद जवानों के प्रति दो मिन्ट मौन प्रकट करते श्रंधाजली दी! 

मिटिंग को सम्बोधित करते हुए  चेयरमैन देवेंद्र हुड्डा ,राज्य प्रधान सुभाष लांम्बा सर्व कर्मचारी संघ ने कहा कि करोना महामारी को अवसर में बदलकर केन्द्र व राज्यो की सरकारें अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों के साथ साथ उर्जा के तीनों बिजली, कोयला व पैट्रोलियम को नीजि हाथों में सौप रही हैं! मौजूदा केन्द्र की भाजपा सरकार सभी प्रकार के नियम, कानूनों व संवैधानिक प्रक्रियाओं को त्याग कर उर्जा क्षेत्र का तेजी से निजीकरण कर रही हैं! जिसके तहत कोयला खदानों, पैट्रोल कम्पनियों तथा बिजली उत्पादन व वितरण प्रणाली को निजी कम्पनियों के हवाले कर रही है! एेसा निजिकरण किसी भी तरह जनता के हित में नहीं है!

आम जनता का शोषण होगा! करोना महामारी आने वाले दिनो में एक बहुत बड़ा घोटाला साबित होगा!  बेरोजगारी के हालात गम्भीर होगें! बिजली बिल कानून 2020 रद्द किया जाए, कच्चे कर्मचारियों के बीच मे सें ठेकेदार हटाया जाए! पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए! अंत में मिटिंग में फैसला करते हुये राज्य प्रधान सुरेश राठी ने कहा कि 4 अगस्त पूरे प्रदेश में यूनिट कार्यकारिणी मीटिंग की जाएंगी! 5 अगस्त पात्रता बेरोजगार आन्दोलन का समर्थन करेंगें! 7 अगस्त को पूरे प्रदेश में सब यूनिट मिटिगं की जाएगी! 9 अगस्त को सत्याग्रह आन्दोलन में बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे !10 – 18 अगस्त पूरे प्रदेश में जत्थे में टीम बनाकर तैयारी की जाएगी!यूनियन 1 सित्मबर से 30 सित्मबर तक पूरे प्रदेश में मेम्बरशीप अभियान चलाया जाएगा!  

निगम प्रशासन लगातार कर्मचारी विरोधी फैसले ले रही हैं! निगम प्रशासन द्वारा इन्जिनियर एशोसियसन महासचिव के. के मलिक के निल्मबन की निदां की जाती हैं व उनके निल्मबन आदेश वापिस लेने की मांग करते हैं! 

मिटिंग को अजय वशिष्ठ, सूबेसिहं कादियान, लोकेश कुमार, एन पी सिंह, अविनाश कम्बोज, धर्मबीर भाटी, प्रेस सचिव सुरेंद्र यादव, चांदराम, राजेश कोशिक, प्रभुसिंह, कुलबीर सिहं, मनोज जाखड़, भूप सिंह, जगमिन्दर पूनिया, विकास दहिया, आदि ने सम्बोधित किया

error: Content is protected !!