हांसी, 31 जुलाई I मनमोहन शर्मा आज गांव धर्मपुरा में शहीद ऊधम सिंह के बलिदान दिवस पर उम्मीद फाउंडेशन द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने शहीद ऊधम सिंह के बलिदान पर और उनके देशभक्ति की जीवनी पर प्रकाश डाला और उन्हें याद करके बताया कि ऐसे महापुरूष समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए। साथ ही शहीद ऊधम सिंह व पूर्व सरपंच लालचंद की याद में त्रिवेणी का पौधा लगाया। उम्मीद फाउंडेशन के संरक्षक फतेह सिंह गुर्जर ने बताया कि उम्मीद फाउंडेशन सभी महापुरूषों को एक समान समझती है और सभी का मान-सम्मान करते हुए उनकी जयंती एवं त्याग व बलिदान को हमेशा मंचों के माध्यम से उठाती रहती है। इस अवसर पर जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामनिवास फौजी, उम्मीद फाउंडेशन के संरक्षक फतेह सिंह गुर्जर, चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी, कांग्रेस नेता राजेश कासनिया, ऋषि सैनी, पवन चैनत, विपिन सैनी, रामसिंह कोहली, चम्बाराम, मुंशीराम, श्यामसुन्दर पंच, अशोक कुमार, कर्मचन्द, औमप्रकाश मास्टर, दलीप कुमार, जयभगवान गुर्जर, चेलाराम, गांव के कम्बोज सभा के सदस्य व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। Post navigation बारिश का पानी निकासी न होने से लोग परेशान ,सफाई करवाए जाने की पोल खोली केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ सर्वकर्मचारी संघ बैनर के तहत आन्दोलन करने का फैसला : राज्यप्रधान कामरेड़ सुभाष लाम्बा