पंचकूला, 1 अगस्त : 24 वर्षीय कामिनी (बदला हुआ नाम) ने कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका इलाज करने वाले डॉक्टर को राखी बांधी। डॉ चेतन ने अपनी टीम के साथ के ओजस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, सेक्टर 26 पंचकूला में कामिनी का सफल इलाज किया था। ओजस में यह भावनात्मक क्षण था जब कामिनी ने राखी बांधते समय डॉ चेतन को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उसे घातक वायरस के चंगुल से बाहर आने में मदद की।

कामिनी ने कहा, वह दिन मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दिन था जब मुझे तेज बुखार और गले में खराश के साथ ओजस में भर्ती कराया गया था। मुझे सब कुछ बिखरता हुआ लग रहा था। लेकिन डॉ चेतन और उनकी टीम का धन्यवाद, जिन्होंने न केवल मेरा इलाज किया, बल्कि मुझे वायरस को हराने के लिए प्रेरित भी किया। डॉ चेतन ने बताया  की कामिनी एक बहादुर लडकी है जिसने साहस के साथ वायरस का मुकाबला किया। वह अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

error: Content is protected !!