पंचकूला, 01 अगस्त। हरियाणा पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन की बैठक आॅनलाइन कार्यकारिणी की मंगलवार को प्रधान रामपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 15 कार्यकारिणी सदस्यों में से 13 ने भाग लिया। बैठक में महासचिव केके मलिक एक्सईएन एसएलडीसी पानीपत और एसडीओ/सिविल एचवीपीएनएल पंचकूला के निलंबन की कड़ी निंदा की गई। कार्यकारिणी समिति ने 4 अगस्त मंगलवार को प्रदेश भर के सभी सर्किल मुख्यालयों पर विरोध गेट बैठकें आयोजित कर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। कार्यकारिणी ने अधिकारियों के अवैध निलंबन, निदेशक मंडल (बीओडी) के तर्कहीन निर्णय के संबंध में मामला उठाने का निर्णय लिया, जिसमें ट्रिपिंगऔर ट्रांसमिशन सिस्टम में टूट सेवा से बर्खास्तगी और हाल के तबादलों में मानदंड नीति और अन्य मुद्दे लिए जाएंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपाल सिंह ने बताया कि सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए मंगलवार को एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक से मिलने का निर्णय लिया गया। महामंत्री व एसडीओ सिविल पंचकूला के निलंबन से संबंधित मामले को भी प्रबंधन के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। कार्यालय के आदेश के अनुसार केके मलिक एक्सईएन एसएलडीसी पानीपत को बिना कारण बताए निलंबित कर दिया गया है। कार्यकारिणी ने एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक से मुलाकात के बाद पंचकूला में अपनी भावी कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने का भी निर्णय लिया। Post navigation कोरोना का इलाज करने वाले डॉक्टर को राखी बांधी 5100 दीप यज्ञ की जाएगी – कुलभूषण गोयल