भिवानी/मुकेश वत्स

 भिवानी शहर में पीने का पानी की समस्या को समाप्त करने व सीवरेज की व्यवस्था सुदृढ़ करने के उदेश्य से डीसी का अमला अधिकारियों के साथ पूरे शहर में घुमा। डीसी ने शहर के जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी साथ लिया और शहर के लोगो को पानी की समस्या से निजात दिलवाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

डीसी अजय कुमार आज शनिवार दोपहर बाद अधिकारियों को लेकर शहर में निकले। उनके साथ जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी थे। डीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग के टैंकों का निरक्षण किया। अधिकरियो को निर्देश दिए कि वे लोगो का पानी की समस्या न आने दे। डीसी ने शहर में बरसाती पानी न भरे इसके लिए भी अधिकरियो को निर्देश दिए। उन्होंने उन स्थानों का दौरा भी किया जहां बरसाती पानी जमा होता है। डीसी अजय कुमार ने निर्देश दिये कि पानी जमा न हो इसके लिए अधिकारी ध्यान दे।

डीसी ने बताया शहर की समस्याओं को देखने के लिये व शहर में अधिकरियो के साथ निकले है। उन्होंने बतया की अमृत योजना के तहत कार्य करवाये जाएंगे जिसके तहत लोगो को पीने के पानी की समस्या न हो। शहर के सीवर सदृढ़ हो इसके लिए भी अमृत योजना के तहत पैसा लगाया जाएगा ताकि सीवरेज सिस्टम ठीक हो।

error: Content is protected !!