भिवानी/शशी कौशिक नटराज कला मंच भिवानी ने अपनी तीन सहयोगी संस्थाओं लायंस क्लब भिवानी सुरभि, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कौंसिल व आइएमए हरियाणा की राज्य इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अपने चुनौती नामक ऑनलाइन कार्यक्रम का परिणाम घोषित किया है। इससे पहले संगीत योद्धा व निचोड़ नामक गायन कार्यक्रम को कोरोना काल के चलते ऑनलाइन आयोजित किया गया था। नटराज कला मंच के संस्थापक अध्यक्ष डाक्टर करन पूनिया ने बताया कि कोरोना काल में अवसाद व नकारात्मकता से हमें उबरते हुए जोश से काम करना होगा और साथ ही हमारे अंदर विद्यमान सृजनात्मक शक्तियों को और अधिक उपयोगी बनाना होगा एवम उन्हें पुनर्जीवित करना होगा। गायन कार्यक्रम संयोजिका डाक्टर वन्दना पूनिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चुनिंदा 16 कलाकारों ने ऑनलाइन भाग लिया था। रिकार्डेड वीडिओज़ की ऑनलाइन संगीत प्रतियोगिता के निर्णय की जि़म्मेदारी भी ऑनलाइन ही निर्णायकों को सौंपी गई थी। चुनौती के घोषित परिणाम अनुसार राजेश बजाज प्रथम स्थान एवम विजेता के साथ अन्य विजेताओं के क्रमवार नाम हैं विनोद पनिहार हिसार, शीतल चहल, संजय दुआ, बेबी रानी, सूरज कुमार, राहुल शर्मा, हरपाल यादव, अंकुर अग्रवाल, राधेश्याम, शुभम् शर्मा, कविश धेमला,दीक्षा परमार, प्रकाश अंचल, विजय सोनी, देवांशी। इसके साथ ही डाक्टर करन पूनिया ने दो अन्य ऑनलाइन कार्यक्रम मास्क व इम्युनिटी नामक ऑनलाइन कार्यक्रमों की जानकारी दी। मास्क कार्यक्रम की प्रविष्टि की अंतिम तारीख 4 अगस्त है। उन्होने बताया कि सभी कलाकारों को इस बार एक ही गाना सभी को गाने को दिया था और उसे सभी ने बहुत ही सुंदर तरीके से पल पल दिल के पास तुम रहती हो नामक गाने को ऑनलाइन निभाया जो कि अति प्रशंसनीय है। ताज इंटरनेशनल समूह के मालिक लायन विजय अरोड़ा ने सभी प्रतिभागी गायकों व विजेताओं को कोरोनाकाल में कोरोना से लडऩे हेतु 5 किलो का फिनाइल फर्श क्लीनर व 5 किलो का मैक्स डिटर्जेंट देने की घोषणा की। Post navigation भिवानी जिले पर शनि की हुई कृपा, कोरोना पोजिटिव कोई केस नहीं आया अमृत योजना के तहत लोगो की पीने पानी की समस्या होगी दूर, डीसी ने किया शहर का दौरा