चंडीगढ़ : 31 जुलाई को शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस पर उनको शहीद का दर्जा देने की मांग पुरजोर तरीके से उठ रही है. चंडीगढ़ युवा दल ने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार से जल्द उन्हें शहीद का दर्जा देने की मांग की है. युवा दल के प्रधान विनायक बंगीआ व सयोंजक सुनील यादव ने इसके साथ ही शहीद ऊधम सिंह के वस्त्र और पिस्टल को इंग्लैंड से वापस लाने की मांग की है. इसके साथ ही युवाओ से मांग की है कि शहीद ऊधम सिंह को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए आगे आएं. . इस मौके पर युवा दल के सयोंजक सुनील यादव ने कहाँ की आज उधम सिंह जी की पुण्यतिथि है, मैं उन्हें नमन करता हूं और उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं । मैं चाहता हूं कि युवा उनको शहीद का दर्जा दिलवाने की मांग में मेरा साथ दे । एक पांच साल का बच्चा जलियांवाला काण्ड के नरसंहार को देखता है और 21 साल तक उस बात को अपनी छाती में एक आंदोलन के रूप में रखता है, फिर देश से बाहर जाकर जनरल डायर पर गोली चलाता है मैं समझता हूं कि शहीद का दर्जा देना ही वास्तव में यह उनको सच्ची श्रद्धांजलि है Post navigation इनेलो की किसान प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी नियुक्त, फूल सिंह रोड गांव मंजूरा प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त एस्टीमेट का पूरा पैसा जमा करवाने वाले सभी किसानों को नवंबर तक मिल जाएगा ट्यूबल कनेक्शन – रणजीत सिंह