भिवानी/मुकेेश वत्स महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी वर्करों से केन्द्रों की जीपीएस लोकेशन मांगने व अन्य फैसलों के खिलाफ सभी जिलों के डीसी कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया। आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता अन्य विभागों के साथ मिलकर मिला जुला काम करती हैं, इसलिए जीपीएस लागू करना गलत है। सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में प्ले स्कूल की सुविधाऐं दी जाएं, मार्च 2018 के समझौते को लागू किया जाए, जिसमें वर्करों को पीएफ की सुविधा, 6 महीने बाद वेतन बढ़ोतरी, मैडिकल लीव आदि सुविधाऐं देने का वायदा सरकार ने पूरा नहीं किया। जिला प्रधान व राज्य उपप्रधान मूर्ति बिजारणियां ने बताया कि अगर सरकार ने अपने द्वारा किए गए वायदे जल्दी से पूरा नहीं किया तो वर्कर-हैल्पर 2018 की तरह सडक़ों पर आने को मजबूर हो जायेंगी। इस अवसर पर जिला महासचिव सरोज चहल, उपप्रधान प्रेमलता, बवानीखेड़ा प्रधान मुन्नी व चंचल, लोहारू प्रधान बिमला, पूनम, अनिता, उपप्रधान ऊषा, सावत्री सहारण, बहल प्रधान कविता सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी। Post navigation कार्यकारी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, ठेकेदार से मांगे थे बिल पास करने के लिए पैसे पानी को लेकर किया रोडज़ाम, लंबी मांग के बाद बना बूस्टर, पर पानी नहीं आया