भिवानी/मुकेेश वत्स जिले के गांव रेवाड़ी खेड़ा में बीती रात चोर मकान की दीवार तोड़ कर नकदी व सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए। चोरी गए समान व नकदी की कीमत 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भिवानी जिले से लगभग 15 किलोमीटर दूर गांव रेवाड़ी खेड़ा में देर रात चोरो ने एक मकान की दीवार तोड़ दी। चोरों ने शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर तैनात राजकुमार के घर को निशाना बनाया। राजकुमार ने बताया की देर रात वे घर के आंगन में परिवार के साथ सोए हुये थे। रात को चोरों ने मकान के पीछे की तरफ की दीवार तोड़ दी। सीधे कमरे में घुस कर चोरों ने साढ़े तीन लाख रुपये नकद, जो कि मकान बनाने के लिए उन्होंने रखे हुए थे। राजकुमार ने बताया कि चोरों ने अलमारी में पड़े सोने चांदी के जेवरात भी चुरा लिए। उन्होंने बताया कि लगभग 10 तोले सोने चांदी के जेवरात थे, जो अलमारी में ही रख़ेे थे, को भी चोर चुरा ले गए। मामले बारे गुजारनी चौकी को सूचना दी है। चौकी प्रभारी इकबाल ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है और जांच जारी है। सुबह सवेरे जब ग्रामीणों को मामले बारे सूचना मिली तो किसी ने बताया की खेत मे कुछ अटेची पड़ी है जिसमे कुछ कपड़े भी है और वह खेत मे पड़े है। ग्रामीणों ने वे अपने कब्जे में ले लिए ओर मामले बारे पुलिस को अवगत करवा दिया है। Post navigation वैदिक शिक्षा से जीवन का हर लक्ष्य संभव: अशोक गिरी पब्लिक हैल्थ क्लेरिकल कर्मचारी 9 अगस्त को जेल भरेंगे: खटाणा