भिवानी/शशी कौशिक  

पब्लिक हैल्थ क्लेरिकल यूनियन कर्मचारियों ने अपनी जायज मांगों के लिए गेट मिटींग की। इस गेट मिटींग की अध्यक्षता राज्य प्रधान भरत सिंह खटाणा ने की व संचालन राज्य उपप्रधान पवन कुमार ने किया। मिटींग में उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ खण्ड भिवानी के सचिव राकेश मलिक ने कहा कि राज्य सरकार लगातार तुगलकी फरमान जारी कर कर्मचारी विरोधी फैसले ले रहे है।

उन्होंने मांग की कि सरकार तुरन्त पीटीआई शिक्षकों को तुरन्त वापिस नौकरी पर ले। समान काम समान वेतन लागू करे, पंजाब के समान वेतनमान लागू करे, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करे, मिड डे मील, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्कर का डीसी रेट लागू करे। इन सभी मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, सीआईटीयू, अखिल भारतीय किसान सभा, जनवादी महिला समिति, एसएफआई, डीवाईएफआई के संयुक्त आह्वान पर 9 अगस्त को जेल भरो आन्दोलन होगा।

error: Content is protected !!