भिवानी/मुकेेश वत्स  

विश्व हिन्दू परिषद भिवानी इकाई की बैठक बजरंग दल कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रदीप बंसल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के 5 अगस्त को होने वाले शिलान्यास समारोह के बारे जिला की तैयारियों के बारे में विचार विमर्श किया गया। विहिप द्वारा शहर व गांवों में 11 हजार दीपक, 5100 श्री राम के भगवा ध्वज लगाए जाएंगे। शहर के सभी चौक, दुकानों व घरों पर ध्वज लगाए जाएंगे।

5 अगस्त को प्रात: 8 बजे गुरूद्वारा श्रीसिंह साहिब से रामलला पालकी यात्रा, पुष्प वर्षा, शंखनाद व रामसेतु पत्थर के साथ सराय चोपटा, बिचला बाजार, भग्गनपुरी, सर्राफा बाजार, पतराम गेट से बाबा जहरगिरी आश्रम पहुंचेगी। पालकी यात्रा में शामिल होने के दौरान कोरोना महामारी के लिए जारी सरकारी हिदायतों का दृढता से पालन किया जायेगा।

जिला उपाध्यक्ष उमेद सिंह ने बताया कि जिल के हर मंदिर से पवित्र मिट्टी व जल एकत्रित कर अयोध्या धाम पर पहुंचाया जाएगा। बैठक में बजरंग दल भिवानी विभाग संयोजक वरूण बजरंगी, बजरंग दल जिला संयोजक अजीत कुमार, सहसंयोजक ललित बजरंगी, दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे।   

error: Content is protected !!