आज वित्तीय क्षेत्र( बैंक और बीमा) के कर्मचारियों ने भारतीय मजदूर संघ के आहवान पर सरकार जगाओं सप्ताह के पांचवे दिन 28 जुलाई 2020 को देशभर में प्रदर्शन कर अपनी मांगे केन्द्र सरकार को भेजी। भारतीय मजदूर संघ ने सरकार की पब्लिक सैक्टर को बेचने और श्रम कानूनों को समाप्त करने के विरोध में 24 जुलाई 2020 से 30 जुलाई तक सरकार जगाओं सप्ताह का आहवान किया है। भारतीय मजदूर संघ की वित्तीय क्षेत्र, जिसमें बैंक, बीमा और पैक्स क्षेत्र की युनियन शामिल है, के कर्मचारियों ने देशभर में आज प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।

 हरियाणा प्रदेश बैंक वर्कर ऑरगेनाईजेशन के महामंत्री संजय दहिया ने बताया कि बैंक युनियन और प्रबंधन के बीच वेतन समझौते पर सहमति पिछले दिनों लगभग तीन साल  की देरी के बाद बनी है, परंतु बैंक कर्मियों की बहुत सा मांगे नही मानी गई है, जिसमें मुख्यतः पांच दिवसीय बैंकिंग, लॉकडाउन और कारोना काल में आवश्यक सेवाएं देते हुए अब तक 60 से ज्यादा बैंक कर्मियों की मृत्यु हुई है, इसलिए बैंक कर्मचारियों का बीमा 50 लाख का और अनुकम्पा आधार पर नियुक्ति, पैंशन का रिवीजन, निजीकरण को तुरंत प्रभाव से रोका जाए, विल्फुल डिफाल्टर के विरूध कटोर कार्यवाही, बैंकों में सुरक्षा कर्मियों की भर्ती, सहकारी बैंको में ठेका प्रथा खत्म करना,वेतन विसंगतियों को दूर करना, पैंशन तथा नौकरी की सुरक्षा प्रदान करना है।

इन सब मांगों का गुरूग्राम जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री विरेन्द्र शर्मा, भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के महामंत्री योगेश शर्मा, हरियाणा प्रदेश बैंक वर्कर ऑरगेनाईजेशन प्रदीप दलाल, राजेन्द्र सिंह, सुखी राम चहर, भवन सन्निर्माण कामगार संघ हरियाणा के जिला अध्यक्ष जयदेव कोठड़ा अधिवक्ता, कार्यकर्म के जिला सह संयोजक एवं हरियाणा राज्य परिवहन कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष समय सिंह,सुमन नरेश, हरियाणा दवा प्रतिनिधी एसोसिएशन के मंत्री रमन सिंह, हुडडा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संजीव यादव, इल्किटीªकल युनियन के  प्रधान युद्ववीर सिंह, वजरी, केदार, राजेन्द्र, आन्नद, राजकुमार, कृष्ण गुर्जर, शिक्षा विभाग युनियन  के जिला मंत्री महेश कुमार, मुकेश, दिनेश, रमा व भारतीय मजदूर संघ के जिला मीडिया प्रभारी दीपचन्द निमरानिया, दीपक पौदार, संजय कोहर सहित भारतीय मजदूर संघ से सम्बंिन्धत युनियनों के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

error: Content is protected !!