भिवानी/शशी कौशिक

 गांव साजरवास के किसान बाग सिंह, वीर चक्र सम्मानित से सम्मानित पूर्व सैनिक, जो पाकिस्तान से युद्ध में टैंक लेकर हिंदुस्तान पहुंचे थे। अब लगभग 80 साल के इस पूर्व सैनिक को अधिकारी आज सरसों की फसल को लेकर चक्कर कटवा रहे हैं। बाग सिंह ने बताया कि उसने करोना काल के चलते कच्ची मंडी रानीला में नफे सिंह आढ़ती को अपनी सरसों की फसल बेची थी, जिसकी कांटा पर्ची भी उनके पास है। लेकिन टोटल वेट में आढती नफे सिंह ने 74 किलो सरसो एक ट्राली, व 58 किलो दूसरी ट्राली के पैसे नहीं दिए हैं। जिसको लेकर उसने दादरी के उपायुक्त, सीएम विंडो, मार्केटिंग कमेटी को दी। लेकिन बार-बार कार्रवाई के लिए बुलाया जाता है लेकिन न्याय नहीं दिया जाता। वही आढती नफे सिंह ने बाकी शिकायतकर्ता किसानों को पैसे लौटा दिए और पूर्व सैनिक बाग सिंह को शिकायत करने की एवज में पैसे ना देने की बात कर जान से मारने की धमकी देता है।

अब उन्होंने कृषि मंत्री  मंत्री जेपी दलाल के आवास पर पहुंचकर उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। वहीं पर कृषि मंत्री जेपी दलाल से फोन पर बात भी की। मंत्री जेपी दलाल ने चरखी दादरी अधिकारियों का नंबर लिया वह उनकी सारी शिकायत सुनी। मंत्री ने कहा कि उसको जल्द न्याय दिलाया जाएगा।

error: Content is protected !!