भिवानी/शशी कौशिक

 बरसात का मौसम आने के साथ ही बिलों में रहने वाले विभिन्न प्रकार के जहरीले जीव-जंतु इन दिनों ं बाहर आ जाते है, इसीलिए सावधान रहिए। अन्यथा जहरीले जानवर के डंक से आपको अस्पताल में उपचाराधीन भी हो सकता है। ऐसा ही एक वाक्या भिवानी जिले के गांव नांगल निवासी भीम सिंह के साथ हुआ। हुआ यूं कि भीम सिंह जब घर के स्नान घर में से तौलिया उठा रहा था तो उसी दौरान एक पीले रंग के सांप ने उसके अंगूठे पर डंक मार दिया, जिसके बाद प्राथमिक उपचार करते हुए भीम सिंह ने अंगूठे के सिरे को बांध दिया, ताकि सांप का जहर शरीर के अन्य हिस्सेां में न फैल सके तथा यह एक साफ ब्लेड से काटे गए सांप पर हल्का कट लगाकर उस स्थान के खून को बाहर निकाल दिया। जिसके बाद उसे भिवानी सामान्य अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे जरूरी उपचार देने के लिए भर्ती कर दिया।

भीम सिंह ने बताया कि जब वह तौलिया उठा रहा था तो इस दौरान सांप ने उसे काट लिया, जिसके बाद उसने मोबाईल की बैटरी से देखा तो उसने पाया कि यह पीले रंग का सांप है। इसके बाद उसने जहर न फैले इसके लिए अंगूठे को सिरे से बांध दिया तथा अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच गया।

error: Content is protected !!