विजय पचगांवा ने रखी भिवानी के सेक्टर-13 में गली की आधारशिला

भिवानी/मुकेश वत्स 

 लंबे समय से चली आ रही गली को पक्का करने की मांग आज पूरी हो गई।  सेक्टर-13 के वार्ड नंबर 1 में पूर्व चेयरमैन व वार्ड नंबर 1 के पार्षद तथा हुड्डा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान विजय  पचगांवा ने गली की आधारशिला रखी। सेक्टर वासियों की यह मांग काफी दिनों से चली आ रही थी। वह आज पूरी हो गई। इससे पहले विजय पचगांवा ने सेक्टर-13 में चली आ रही बिजली की समस्या को भी खत्म करवाया। कुछ रोज पहले सेक्टर-13 में बिजली की अत्यधिक समस्या थी। लोगों ने बिजली की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन व तालाबंदी भी की। पार्षद विजय पचगांवा इस समस्या को उपायुक्त के सामने रखा। 

उपायुक्त ने इस पर तुरंत कार्यवाही करवाई। उन्होंने इस समस्या को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मांगा लगभग 2 घंटे में ही पूरे सेक्टर की बिजली की समस्या दूर हो गई। साथ ही विजय पचगांवा ने दो रोज पहले सेक्टर में बरसाती पानी की निकासी ना होने की मामला भी उपायुक्त के सामने रखा। उपायुक्त ने इस मामले पर तुरंत कार्यवाही करवाते हुए ट्रैक्टर द्वारा पानी की निकासी का प्रबंध करवाया। इससे पहले पार्षद विजय पचगांवा ने सैक्टर के सभी पार्कों का सुधार करवा कर बड़े पार्क में ओपन जिम का भी निर्माण करवाया। पार्षद विजय पचगांवा ने करोना महामारी के चलते लोगों से दो गज की दूरी तथा मास्क पहनने की अपील भी की। उनके साथ साथ सभी सैक्टर वासियों ने उपायुक्त का धन्यवाद भी किया। आज इस मौके पर एडवोकेट अविनाश सरदाना, अनिल अरोड़ा, जगदीश पहलवान, एम एल भारद्वाज, डी पी कौशिक,मोहन लाल वर्मा, अनिल कुमार शर्मा तथा सेक्टर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!