भिवानी/शशी कौशिक नटराज कला मंच भिवानी ने अपनी तीन सहयोगी संस्थाओं लायंस क्लब भिवानी सुरभि, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कौंसिल व आईएमए हरियाणा की राज्य इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अपने निचोड़ नामक ऑनलाइन कार्यक्रम का परिणाम घोषित किया है। निचोड़ को कोरोना काल के चलते ऑनलाइन आयोजित किया गया था। नटराज कला मंच के संस्थापक अध्यक्ष डाक्टर करन पूनिया ने बताया कि कोरोना काल में अवसाद व नकारात्मकता से हमें उबरना होगा और सृजनात्मक शक्तियों को पुनर्जीवित करना होगा। गायन कार्यक्रम संयोजिका डाक्टर वन्दना पूनिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 10 चयनित कलाकारों ने ऑनलाइन भाग लिया था। फाइनल राउंड के ऑनलाइन संगीत प्रतियोगिता के निर्णय की जिम्मेदारी सात निर्णायकों को सौंपी गई थी। लिटिल हार्ट पब्लिक स्कूल के प्रबंधन मंडल से त्रिलोक चंद गोयल, प्रो संजय गोयल, पवन गोयल, भावना गोयल, निष्चल गोयल, राहुल गोयल ने सभी प्रथम से दस स्थान पर रहने वाले कलाकारों को प्रशंसा पत्र व नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। विजेता व प्रथम स्थान शीतल चहल (जब चली ठंडी हवा), दूसरा पुरस्कार राजेश बजाज (तेरी आंखों के सिवा), संजय दुआ (जीवन से भरी तेरी आंखें) तीसरा , संयुक्त , बेबी रानी (चि_ी ना कोई सन्देश) पांचवा सूरज कुमार (तुम जो मिल गये हो) छठा विपुल अरोड़ा (तुम इतना जो मुस्करा) सातवां राधेश्याम (माना तुम हो बेहद हसीं) आठवां हरपाल यादव (जाने वालो जरा) नौंवें स्थान पर शुभम शर्मा (क्या हुआ तेरा वादा) दसवां प्रकाश अंचल (चिंगारी कोई भडक़े) इसके साथ ही डाक्टर करन पूनिया ने आने वाले समय में जल्दी ही दो अन्य ऑनलाइन कार्यक्रम मास्क व इम्युनिटी नामक कार्यक्रमों की घोषणा Post navigation कोरोना ने भिवानी जिले में फिर बदली दिशा, तीन कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक तो छह आए नए केस हल्के के युवाओं को रोजगार लेने नही देने के काबिल बनाऊंगा :जेपी दलाल