भिवानी/शशी कौशिक भिवानी जिले में लगता है कि फिर गति बदली है। आज रविवार को छह कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं, जबकि तीन केस ठीक भी हुए हैं। नए केस में एक स्थानीय सराय चौपटा भिवानी से, एक गांव तिगड़ाना से, एक जैन चौक से, एक दादरी गेट से, एक गांव कलिंगा से तथा एक बाबा गूगा पीर की गली भिवानी से है। अब तक जिले में कुल 754 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जिसमें से 698 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 51 एक्टिव केस है। खबर लिखे जाने तक रविवार को जिले से 350 सैम्पल लिए जा चुके है। जिले में रविवार को 3 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है। सिविल सर्जन डाक्टर जितेन्द्र काद्यान ने बताया कि भिवानी जिले में रविवार को 6 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं, जिनमें से एक सराय चौपटा भिवानी से 59 वर्षीय महिला है जो कि गृहिणी है। उनकी कोई अन्य ट्रेवल हिस्ट्री नही है। एक गांव तिगड़ाना से 35 वर्षीय व्यक्ति है जो कि गुरूग्राम में ड्राईवर के पद पर कार्य करता है। वह 22 मार्च को अपने घर आया था। उनकी भी कोई अन्य टै्रवेल हिस्ट्री नही है। एक जैन चौक भिवानी से 26 वर्षीय व्यक्ति है जो कि लालदास मन्दिर में पुजारी है। एक दादरी गेट भिवानी से 40 वर्षीय महिला है जो कि गृहिणी है। एक गांव कलिंगा से 20 वर्षीय लडक़ा है जो कि विद्यार्थी है। एक बाबा गूगा पीर की गली भिवानी से 10 वर्षीय लडक़ी है जो कि विद्यार्थी है। इन सभी की कोई अन्य ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। Post navigation भिवानी जिला में छह माह के दूधमुहे बच्चे से लेकर 91 साल के बुजुर्ग ने दी है कोरोना को मात शीतल चहल, राजेश बजाज, संजय दुआ व बेबी रानी घोषित हुये निचोड़ के श्रेष्ठ संगीत योद्धा