भिवानी/शशी कौशिक  

भले ही अभी कोविड-19 की दुनिया में कोई वैक्सीन इजात नहीं हुई है और कोरोना संक्रमण का कितना ही भय क्यों न रहा हो, लेकिन जिला में दुधमुहे छह माह के बच्चे से लेकर 91 साल के बुजुर्ग तक ने अपनी हिम्मत से कोरोना को मात दी है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के योगदान को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। वहीं दूसरी और जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर करवाए जा रहे जागरूकता अभियान का भी लोगों के मनोपटल पर सकारात्मक प्रभाव हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि जिला में अभी तक करीब 750 मरीज कोरोना महामारी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की तत्परता और लोगों की जागरूकता की वजह से इनमें 698 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जिला में फिलहाल केवल 51 केस एक्टिव हैं। यदि आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो जिला में दूधमुहे छह माह के बच्चे से लेकर 91 साल तक के बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है। जिला में जीरो से एक साल के तक दो बच्चों ने कोरोना को हराया है, जबकि वे दूधमुहे बच्चे हैं और उनकी आंखें भी सही से नहीं खुली नहीं हंै। इसी प्रकार से एक साल से पांच साल तक के करीब 19 बच्चों ने कोरोना को मात दी है और छह से 10 साल के करीब 24 बच्चों ने कोरोना को हराया है। इसी प्रकार से 11 से 15 साल तक के करीब 53 बच्चों ने कोरोना को पराजित किया है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों को देखा जाएं तो 16 से 20 साल तक के 61 युवाओं का जोश कोरोना पर भारी पड़ा है। इसी प्रकार से 21 से 25 साल तक करीब 83 युवाओं ने कोरोना को मात दी है। 26 से 30 साल तक के लगभग 103 युवाओं ने कोरोना को पराजित  किया है। इसी प्रकार से 31 से 35 साल तक के करीब 90 युवाओं ने कोरोना को मात दी है। 36 साल से 40 साल तक के करीब 86 लोगों ने नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग की सलाह के अनुरूप दवा-पानी लेकर कोरोना को हराया है। इसी प्रकार से 41 से 45 साल तक करीब 80 व्यक्तियों ने अपना हौसला बनाए रखते हुए कोरोना को पराजित किया है। इसी प्रकार से हम बात करें तो 46 से 50 साल तक के 54 लोगों ने नियमित दवाई लेकर कोरोना को अपने उपर हावी नहीं होने दिया और ठीक हुए हैं। 51 साल से 55 साल तक के करीब 45 व्यक्तियों ने भी कोरोना को मात दी है। इसी प्रकार से हम बात करें तों 61 साल से 65 साल तक के करीब 13 व्यक्ति कोरोना से ठीक हो चुके हैं तथा 66 साल से 70 साल के करीब करीब 12 व्यक्ति कोरोना से ठीक हुए हैं। इसी प्रकार से 71 से 75 साल तक के करीब छह तथा 76 से 80 साल तक करीब सात बुजुर्गोंं ने भी कोरोना को हराया है। इतना ही नहीं जिला में 81 से 85 साल के तीन, 86 से 90 साल तक के एक तथा एक 91 वर्षीय बुुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है।

सिविल सर्जन डाक्टर जितेंद्र कादयान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की मेहनत के साथ-साथ लोगों का हौंसला बहुत काम आ रहा है। उन्होंने कहा है कि लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कोरोना संक्रमित होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें और नियमित रूप से दवाई दें।

error: Content is protected !!