तोशाम में पिस्तोल की नोक पर एटीएम लूटा, चोकीदार को बनाया बंधक

एचडीएफसी बैंक का एटीएम था खाली, पुलिस ने किया बरामद

भिवानी/मुकेश वत्स

 जिले के उप मंडल तोशाम में अज्ञात लुटेरों ने बीती देर रात्रि को मुख्य बाजार में लगे एचडीएफसी बैंक के एटीएम को पिस्तौल की  नोक पर लूट लिया। लुटेरे अपने साथ एटीएम को तोडक़र ले गए। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात्रि 2 बजे के आसपास एक पिकअप डाला में लुटेरे एचडीएफसी बैंक के एटीएम के पास पहुंचे और वहां एटीएम पर चौकीदार के रूप में कार्य कर रहे व्यक्ति को पिस्तौल के दम पर बंदी बना लिया और बाद में पिकअप डाला से बांधकर एटीएम को तोड़ डाला। लुटेरों ने एटीएम मशीन को पिकअप गाड़ी में डाला और वहां से फरार हो गये।

तोशाम पुलिस के एएसपी वरुण सिंगला ने बताया कि अज्ञात लुटेरे देर रात्रि को एटीएम लूट कर ले गए हैं। पुलिस ने सरगर्मी से लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है और साथ ही विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है। लूटा गया एटीएम पुलिस ने ढाणी बीरन गांव के पास से बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि जहां तक उन्हें सूचना मिली थी कि लूटे गए एटीएम में उस समय कोई भी धनराशि मौजूद नहीं थी। पुलिस शीघ्र ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस ने इस संबंध में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेनी आरंभ कर दी है, जिसके आधार पर पुलिस को बढ़ा सुराग मिल सकता है।

You May Have Missed