भिवानी/मुकेश वत्स लायंस क्लब भिवानी सुरभि के अध्यक्ष डाक्टर करन पूनिया की अध्यक्षता में क्लब द्वारा 51 पौधे रोपित किये गए। रीजन चेयरमैन लायन संजय गोयल के मार्गदर्शन में क्लब के सचिव लायन नरेंद्र अग्रवाल व कोषाध्यक्ष लायन उमेद सिंह पूनिया, प्रकल्प संयोजिका डाक्टर वन्दना पूनिया, मेम्बरशिप चेयरमैन प्रो कृष्ण यादव, क्लब कार्यकारिणी सदस्य डाक्टर बनी सिंह, डाक्टर रमेश खासा, रमेश जुनेजा, श्रीमती संतोष पूनिया द्वारा भी अपनी तरफ से एक एक पौधा रोपित किया गया। अध्यक्ष डाक्टर करन पूनिया ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखना है तो पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगा कर हरियाली रखनी होगी व पेड़ों की रक्षा करनी होगी। रीजन चेयरमैन लायन संजय गोयल ने बताया कि लायंस क्लब के सदस्य साल में एक बार पौधरोपण अवश्य करते है। सचिव लायन अग्रवाल व उमेद पूनिया ने बताया कि कोरोनाकाल में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्लब ने पौधारोपण का यह सामाजिक कार्य किया और लोगों से पार्क में जाकर अपील की गई कि मास्क पहनना बहुत आवश्यक है। घर से बाहर बिना मास्क नही निकलें। Post navigation युवाओं में आत्म विश्वास पैदा करने व चरित्र निर्माण पर जोर देें शिक्षक वर्ग: जेपी दलाल 10वीं में 97.4 फीसदी अंकों के साथ स्कूल टॉपर बनी हितैषी और वैभवी ने 30 पौधे लगा कर जन्मदिन की मनाई खुशी