भिवानी/मुकेश वत्स खुशी मनाने के सबके अपने अलग अंदाज होते हैं। दो बहनों में एक बहन ने स्कूल टॉपर बनने तो दूसरी ने जन्मदिन की एक साथ खुशी मनाई। दोनों बहनों ने मिल कर हरियाली बचाने का संकल्प लिया। पिता सुरेंद्र कुमार और मां मैनावती की प्रेरणा पर दोनों बेटियों ने 30 पौधे लगाए और उनके पालपोषण का भी संकल्प लिया। इन बेटियों ने सेक्टर 13 के वृद्धाश्रम और डा. भीमराव अंबेडकर भवन प्रांगण और सेक्टर 23 के डा. अंबेडकर पार्क नंबर-8 में पौधे लगाए। हितैषी और वैभवी ने कहा कि खुशी ऐसी होनी चाहिए जो भविष्य में सबको खुशी दे। इसलिए हमने हरियाली बचाने और बढ़ाने के संकल्प के साथ पौधे लगाए हैं। हम भविष्य में भी इनकी देखभाल करेंगी। हितैषी ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं में 97.4 फीसदी अंकों के साथ स्कूल टॉप किया है और दूसरी बहन वैभवी का 26 जुलाई को जन्मदिन रहा। पिता सुरेंद्र सिंह, मां मैनावंती के अलावा एचसीएस नरेंद्र कुमार, प्रदीप रंगा, साधुराम रिटायर्ड एएसआई, राजेंद्र रंगा, जयसिंह दहिया, मा. दीपक, अजय दहिया, राजेंद्र जोगपाल, रोहित, राजेश डुडेजा, सुरेश मेहरा ने बेटियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की Post navigation पौधारोपण द्वारा होगी पर्यावरण शुद्धता: करन पूनिया युवा कल्याण संगठन ने कारगिल में हुए शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की