भिवानी/मुकेश वत्स  

सर्व कर्मचारी संघ, सीटू व रिटायर्ड कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल मई 2018 में डूबे सीवरमैन राजेश की आश्रित पत्नी सरिता का नियमित रोजगार लगाने की मांग को लेकर विधायक घनश्याम सर्राफ से मिला। गौरतलब हैं कि 1 मई 2018 को दो सीवर मैन राजेश व मुकेश नये बस स्टैण्ड के पीछे सीवरो की सफाई करते हुए जहरीली गैस से अन्दर ही मर गए थे। उसके बाद विभिन्न कर्मचारी संगठनों व समाजिक संगठनों ने नागरिक हस्पताल से उन परिवारों को 25 लाख रूपये मुआवजा प्रति परिवार व आश्रितों का एक एक नौकरी देने की मांग की थी। स्थानीय प्रशासन ने लिखित रूप से इस आशय क लिए समझौता किया था। परिवारों को 22 लाख रूपये प्रत्येक परिवार मुआवजा तो मिल गया। परन्तु अभी तक उनके आश्रितों का रोजगार पर नहीं रखा। इसी उदेश्य से आज मृृत राजेश की पत्नी सरिता व परिवार की महिलाएं प्रतिनिधि मंडल के साथ विधायक से मिले।

विधायक घनश्याम सर्राफ ने तुरन्त सरिता को नौकरी पर रखवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में नरेन्द्र दिनोद, सज्जन कुमार सिंगला, सुखदेव पालवास, कामरेड ओमप्रकाश, कमल कागंडा, रतन जिन्दल, कामरेड़ चन्द्रभान, रामफल देशवाल, आजाद सिवाच, सूरजभान जटासरा व राजेश की पत्नी सरिता व परिवार के लोग शामिल थे।

error: Content is protected !!