रमेश गोयत पंचकूला। हरियाली तीज के अवसर पर रेनबो लेडीज क्लब द्वारा इस बार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते एक नए अंदाज में तीज का तयोहार मनाया गया। क्लब की प्रधान पूनम सहगल एवं आयोजक ’योति सहगल ने बताया की हर साल महिलाओ को तीज जैसे तयोहार का इंतजार बहुत ही बेसब्री से रहता है। परन्तु कोविड 19 जैसी महामारी के चलते ऐसा लग रहा था की इस बार इस तयौहार की जैसे रौनक ही खत्म हो गई। ट्राइसिटी की महिलाओ ने इस बार तीज का त्यौहार अपने अपने अंदाज में मनाया किसी ने घर में रहकर फैमिली के साथ तो किसी ने दोस्तों के साथ मनाया। पूनम सहगल ने बताया की हर साल रेनबो लेडीज क्लब तीज का तयौहार बहुत धूम धाम से मनाता है परन्तु इस बार उन्होंने शगुन के तोर पर इस त्यौहार को कुछ नए अंदाज में मनाया। उन्होंने ने सोशल डिस्टैन्सिंग को धयान में रखते हुए क्लब की केवल 5-5 महिलाओ के साथ सेलिब्रेशन की। इस मौके पर क्लब की महिलाओ द्वारा मेहंदी लगाई गई तम्बोला जैसी गेम्स भी खेली गई भिन भिन तरह के गीत गए गए. Post navigation महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे ने कोविड नियमो को लेकर बीजेपी पार्षद, मेयर को लिया आड़े हाथ अमिता पवार ने नेशनल लेवल पर जीता फर्स्ट रनर अप खिताब