अमिता पवार ने नेशनल लेवल पर जीता फर्स्ट रनर अप खिताब

पंचकूला। राष्टÑीय महिला जागृति मंच के द्वारा तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया मंच की चेयरपर्सन अंबिका ने भारत के विभिन्न राज्यों से सोलह सिंगार के साथ हरे भरे परिधान में मेहंदी लगाकर झूले में बैठकर अपनी फोटो भेजने के लिए प्रेरित किया भारत के विभिन्न राज्यों से महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

ट्राइसिटी से अमिता पवार ने स्टेट लेवल जीतकर जट्टी सा स्वैग टाइटल से सम्मानित किया गया वो इसी मंच की पंचकूला से उपाध्यक्ष है। अमिता ने  बहुत सुंदर परिधान में अपनी फोटो भेजी। इसके साथ साथ उन्होंने तीज पर लोकगीत गाकर अपनी 1 मिनट की वीडियो भेजी। जिससे कि उन्हें आगे नेशनल लेवल पर जाने का मौका मिला। नेशनल लेवल पर क्विज का प्रोग्राम था।

अमिता पवार को फर्स्ट रनर अप अवार्ड से सम्मानित किया गया। सभी ने अमिता पवार को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। इस तरह की आयोजन देश की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और महिलाओं में आत्मबल प्रदान करते हैं सभी ने मंच की चेयरपर्सन अंबिका शर्मा जी को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!