अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ नगर निगम की करवाई जारी

 इंफोर्समेंट टीमों ने न्यू कॉलोनी, सुखराली एनक्लेव तथा धर्म कॉलोनी में 17 अनाधिकृत भवनों को किया सील

गुरुग्राम, 24 जुलाई। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को इंफोर्समेंट टीमों ने न्यू कॉलोनी, सुखराली एनक्लेव तथा धर्म कॉलोनी में 17 अनाधिकृत भवनों को सील किया। 

सहायक अभियंता विक्की कुमार की टीम ने जोन-1 क्षेत्र की न्यू कॉलोनी में अनाधिकृत निर्माणों पर कार्रवाई की तथा 7 निर्माणाधीन भवनों को सील किया। सीलिंग की यह कार्रवाई जोन-2 क्षेत्र में भी जारी रही। यहां पर सहायक अभियंता अमित लठवाल एवं कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार की टीम ने 10 निर्माणाधीन भवनों को सील किया। टीम द्वारा धर्म कॉलोनी में 9 तथा सुखराली एनक्लेव में एक भवन को सील किया गया। 

उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरुग्राम की सीमा में किसी भी प्रकार का निर्माण शुरू करने से पूर्व निगम से बिल्डिंग प्लान स्वीकृत करवाना अनिवार्य है। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा अनाधिकृत निर्माणों को रोकने तथा उन पर कार्रवाई करने के लिए जोन वाइज इंफोर्समेंट टीमों का गठन किया हुआ है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!