भिवानी जिले में कोरोना की चाल पड़ी धीमी, कोरोना पोजिटिव के दो नए केस आए तो 6 हुए ठीक

भिवानी/शशी कौशिक

 ऐसा लगता है कि भिवानी जिले में कोरोना की चाल धीमी पड़ गई है। क्योकि पिछले तीन दिनों से कोरोना पोजिटिव के केसों में कमी आई है। आज शुक्रवार को जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। इनमें से 1 गांव बडाला से तथा 1 वार्ड न0 6 सिवानी से है। अब तक जिले में कुल 744 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जिसमें से 686 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 53 एक्टिव केस है। आज जिले से 350 सैम्पल लिए जा चुके है। जिले में आज शुक्रवार को 6 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है।

सिविल सर्जन जितेन्द्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में शुक्रवार को 2 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं। इनमें से 1 गांव बडाला से 37 वर्षीय व्यक्ति है, जो कि गुरूग्राम में ट्रांसपोर्ट ऑफिस में कार्य करता है। यह पाइल्स की बीमारी से पीडि़त ह,ै जिसका रैगुलर ईलाज आधार हॉस्पिटल हिसार से चल रहा है इसके पाइल्स के तीन ऑपरेशन हो चुके है तथा 1 वार्ड न0 6 सिवानी से 10 वर्षीय लडक़ा है जो कि एक विधार्थी है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है।

Previous post

क्रीमीलेयर में वेतन और कृषि आय को आमदनी में जोडऩा पिछड़ों के हकों पर कुठाराघात है: योगेंद्र योगी

Next post

12 सूत्री मांग पत्र को लेकर विभिन्न जन संगठनों ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा, 9 अगस्त को जेल भरो आंदोलन

You May Have Missed

error: Content is protected !!