भिवानी/मुकेश वत्स

 भारत विकास परिषद शाखा भिवानी ने वीरवार को भारद्वाज अस्पताल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा का प्रारंभ वंदेमातरम गीत के साथ किया गया। सभा में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक व महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को पुष्पांजली अर्पित की गई।

परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि भारत विकास परिषद अपने संस्कार सूत्र के तहत भारत के महापुरूषों को समय-समय पर याद करती है व उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। प्रतिष्ठित डाक्टर शिवशंकर भारद्वाज ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान के विषय में विस्तार से उपस्थित सदस्यों को बताया। उनका नारा हम आजाद हैं और आजाद ही रहेंगे। आज भी याद किया जाता है।

परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने महान राष्ट्रवादी समाज सुधारक, शिक्षक, स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के जीवन के बारे में और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान के बारे में विस्तार से बताया। उनका नारा स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, हम इसको लेकर रहेंगे। परिषद जिला महिला प्रमुख डाक्टर कमला भारद्वाज ने अपने संदेश में कहा कि हमें महापुरूषों द्वारा बताए गए मार्ग का अनुकरण करना चाहिए, यही सच्ची श्रद्धांजली होगी।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, सचिव महाबीर प्रसाद तायल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता व अस्पताल के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!