-मनोज पाल ने कुलदीप बिश्नोई पर जमकर साधा निशाना-कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई रतन देने के मामले को बिश्नोई पंचायत में उठाई जाएगी आवाज-मनोजपाल-कुलदीप बिश्नोई का राजनैतिक ग्राफ गिर रहा है इसलिए बिश्नोई रतन लिया-मनोजपाल हिसार। आदमपुर के हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पुत्र व आदमपुर के कांग्रेसी विधायक कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई रतन देने के मामले में बिश्नोई समाज के लोगों में विवाद उत्पन हो गया है। इसको लेकर बिश्नोई समाज के लोगों ने रोष व्यक्त है। इस बिश्नोई रतन देने के मामले में बिश्नोई समाज को चैलेज किया जाएगा जिसमें पूछा जाएगा कि किस उपलब्धि पर रतन दिया है। बिश्नोई समाज के लोगो से वोटिंग करवाई जाएगी क्या ये बिश्नोई रतन दिया है सही दिया है गलत। इसकों लेकर बिश्नोई समाज के लोगो द््वारा आवाज उठाई जाएगी। मनीराम गोदारा के भांजे व आमदमपुर सेबीजेपी नेता मनोज पाल बिश्नोई ने एक बार फिर से विधायक कुलदीप बिश्नोई पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज के लोगों के सामने आवाज उठाई है कि कुछ मुट्ठी भर लोगों ने राजस्थान के मुकाम में बिश्नोई रतन की उपाधि कुलदीप बिश्नोई को दी है। मनोजपाल ने कहा कि फेसबुक पर देखा गया कि कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई रतन दिया गया है समाज के कुछ कथित लोगो ने कुलदीप को यह उपाधि दी है इसमें समाज के सभी लोगों की सहमति नही है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने ऐसा क्या काम कर दिया उन्हें कि यह उपाधि दी गई। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल को बिश्नोई रतन की उपाधि दी गई थी उन्होंने जनहित मे सामाजिक व विकास कार्य करवाए तथा बिश्नोई समाज के लिए काम सदैव काम किए थे पंरतु कुलदीप ने ऐसा क्या करके दिखाया है। उन्होने कहा कि सलमान खान के हिरण में बिश्नोई समाज के जो अधिवक्ता ने पैरवी की थी उन्हें बिश्नोई रतन मिलना चाहिए था इस्पेक्टर शहीद बिष्णुदत जी को बिश्नोई रतन देना चाहिए था। मनोजपाल ने कुलदीप पर निशाना साधते हुए कुलदीप बिश्नोई को ऐसा लग है कि उनका राजनैतिक ग्राफ नीचे आ रहा है ऐसे में कुछ प्रतिष्ठित लोगों के साथ मिलकर राजस्थान के मुकाम में बडी बडी गाडियों के काबिले के साथ जाकर बिश्नोई रतन ले लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक साजिश के तहत हिसार के बिश्नोई मंदिर के प्रधान को हटाया गया। मनोज पाल ने स्पष्ट किया है कि बिश्नोई रतन देने को लेकर बिश्नोई समाज के लोगों की बीच आवाज उठाई जाएगी। जिन्होंने बिश्नोई रतन दिया है उन्हें नोटिस दे पूछा जाएगा कि कि उपलब्धि पर कुलदीप बिश्नोई को किस आधार उपलब्धि पर बिशनोई रतन दिया गया है। वे इस मामले को बिश्नोई समाज की पंचायत में लेकर जाएगे और लोगों से बकायदा वोटिंग करवाई जाएगी क्या कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई रतन दिया है क्या यह सही दिया गया है गलत दिया है। अगर जररुत पडी तो इस मुद्दे को लेकर कोर्ट में जाएगें। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुक्ति मुकाम में कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई रतन की उपाधि देकर उन्हें स्मृति चिन्हे मैडल देकर सम्मानित किया गया था। Post navigation एक चिट्ठी प्रिय मोदी जो के नाम सोनाली-सुल्तान प्रकरण:मार्केटिंग बोर्ड की प्रशासक सुमेधा पर कार्यवाही की सिफारिश,