चंडीगढ़,22 जुलाई। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा लगातार मामला उठाने से बनाया गया दबाव काम आया। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 2015 में विज्ञापित 1035 टीजीटी (अंग्रेजी) पदों की भर्ती प्रक्रिया रद्द करने के प्रयासों को बंद कर 4 से 11 अगस्त तक डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 13 मई,2020 को मुख्य सचिव हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर अंतिम चरण में पहुंच चुकी 1035 टीजीटी व 503 अन्य पदों की इस भर्ती को रद्द करने का आग्रह किया था। जिसके खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने आयोग के इस फैसले को प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ भद्दा मजाक बताते हुए मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को पत्र लिखकर भर्ती को रद्द करने की बजाय प्रक्रिया को पुरी कर नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग की थी। इसको लेकर 1 जुलाई को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पंचकूला कार्यालय पर भी प्रर्दशन किया गया था। एसकेएस ने अन्य मांगों के साथ इस मांग को लगातार हो रहे प्रदर्शनों में भी उठाया।

error: Content is protected !!