चंडीगढ़ की सड़कों पर 150 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ रही थी लग्जरी कार, ट्रैफिक पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे नाकाबंदी करके पकड़ा, जांच में गाड़ी के पेपर भी पूरे नहीं पाए गए. चंडीगढ़. पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ की सड़कों पर लग्जरी गाड़ी से फर्राटा भरना एक शख्स को मंहगा पड़ गया. चंडीगढ़ की ट्रैफिक पुलिसने दिल्ली की नंबर प्लेट वाली लग्जरी गाड़ी का चालान करते हुए उसे सीज कर दिया. हालांकि इस कार को पकड़ने में ट्रैफिक पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी और स्थानीय पुलिस की मदद भी लेनी पड़ी. 150 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ रही थी कार रिपोर्ट के मुताबिक़ आज चंडीगढ़ की सड़कों पर दिल्ली की नंबर प्लेट DL-1-CA-4664 वाली एक लैंबॉर्गिनी कार 150 की स्पीड से फर्राटा मारती नजर आई. ओवर स्पीड में दौड़ती इस कार को जब सेक्टर-16/17 के ट्रैफिक कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो ड्राइव करने वाला शख्स नहीं रुका जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना वायरलेस पर प्रसारित की जिसके बाद अगले चौराहे पर नाकाबंदी करके पुलिस ने गाड़ी को रोका. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है जो इतीलिका मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड है ये गाड़ी 150 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ रही पुलिस ने फिलहाल कार को सीज कर दिया है साथ ही ओवर स्पीडिंग (Over speeding) व ट्रैफिक नियमों की अवहेलना की विभिन्न धाराओं में गाड़ी का 19 हजार रुपये का चालान भी किया गया है. Post navigation 4 से 11 अगस्त तक टीजीटी की डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया शुरू सर्व कर्मचारी संघ ने उठाया था मुददा जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह ने नवनियुक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ को दी बधाई