चंडीगढ़, 22 जुलाई- हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने प्रदेशवासियों को तीज पर्व की शुभकामनाएं व बधाई देते हुए लोगों के सुखी एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है। उन्होनें कहा कि यह पर्व आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का उत्सव है। देश में यह पर्व शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष में मनाया जाता है। हरियाली के प्रतीक इस पर्व पर महिलाएं झूले झूलकर और लोकगीत गीत गाकर खुशियां मनाती हैं। उन्होनें लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक रूप से इकट्ठे न होकर अपने घरों में ही अपने परिवार के साथ हर्षोल्लास से तीज पर्व मनाएं। उन्होनें कहा कि यह तीज का पर्व देश और प्रदेश के लोगों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा। Post navigation निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं की पुन: घरवापसी करेगी इनेलो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रवक्ताओं के साथ की पहली वर्चुअल बैठक